हिमाचल में 37 कोरोना संक्रमितों की मौत, 4248 नए पॉजिटिव, जानें सक्रिय केस

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 37 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है।

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 37 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में 14, शिमला छह, मंडी पांच, हमीरपुर चार,  सोलन तीन, ऊना और चंबा में दो-दो, बिलासपुर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 4248 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से कांगड़ा जिले में 1261, मंडी 686, सोलन 403, हमीरपुर 351, शिमला 331, बिलासपुर 302, चंबा 248, ऊना 160, सिरमौर 352, कुल्लू 117, किन्नौर 22 और लाहौल-स्पीति में 15 नए मामले आए हैं।

आरटीओ हमीरपुर दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आरटीओ इससे पूर्व अक्तूबर 2020 में भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पिछले वर्ष अक्तूबर माह में पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था। इस दौरान वे कोरोना की जंग जीत कर दोबारा ड्यूटी पर लौट आए थे। शनिवार को आई आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में वह फिर से संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा एचआरटीसी हमीरपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के अधीक्षक समेत आठ कर्मचारी पॉजिटिव, वन्य जीव संरक्षण विभाग के तीन कर्मचारी भी पॉजिटिव और हमीरपुर व्यापार मंडल के प्रधान भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। सीएमओ हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पांच मई को यह सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आई है।

कहां कितने सक्रिय केस

इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 128330 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 94586 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 31893 हो गए हैं और 1817 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2342, चंबा 1530, हमीरपुर 2350, कांगड़ा 8780, किन्नौर 349, कुल्लू 788, लाहौल-स्पीति 311, मंडी 3627, शिमला 2983, सिरमौर 978, सोलन 4128 और ऊना जिले में 1727 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 3007 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 18725 लोगों के सैंपल लिए गए।

भोरंज में 44 मकानों को बनाया  मिनी कंटेनमेंट

जोन  उपमंडल भोरंज के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भोरंज उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 15 नए कोरोना संक्रमित आने पर कुल 44 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम राकेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए मकानों में अमन वार्ड नंबर पांच से एक, धनवान वार्ड नंबर एक से एक, डवरेड़ा वार्ड नंबर एक से एक, बधानी वार्ड नंबर सात से तीन,मुंडखर वार्ड नंबर चार से एक मकान, अमरोह वार्ड नंबर पांच-एक से दो, गरसाहड़ वार्ड नंबर एक से एक, हनोह वार्ड नंबर चार से एक, खरवाड़ वार्ड नंबर पांच से एक, धमरोल वार्ड नंबर नौ से एक मकान, लझयानी वार्ड नंबर तीन से एक, भोरंज वार्ड नंबर तीन-दो से तीन, जाहू वार्ड नंबर आठ, तीन से तीन, बडैहर वार्ड नंबर तीन-छह-सात से छह, बाह्नवी वार्ड नंबर एक से एक मकान, भोरंज वार्ड नंबर दो से एक मकान, टिक्करी मिन्हासा वार्ड नंबर दो से एक मकान, भुक्कड़ वार्ड नंबर एक से एक मकान, भौंखर वार्ड नंबर तीन-छह से दो मकान, पलपल वार्ड नंबर पांच से एक मकान, महल वार्ड नंबर एक-चार से दो मकान, धमरोल वार्ड नंबर तीन से एक मकान, दिम्मी वार्ड नंबर एक से एक मकान, बधानी वार्ड नंबर छह से दो मकान, अमन वार्ड नंबर दो से दो मकान, कैहरवीं वार्ड नंबर एक से एक मकान में मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

सैंपल देने के बाद घर पर दी धाम,

अगले दिन निकला कोरोना पॉजिटिव उपमंडल नादौन की एक पंचायत में नए घर के गृह प्रवेश के उपलक्ष्य पर आयोजित धाम में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने कोरोना की जांच के लिए दिए सैंपल के अगले ही दिन घर में एक आयोजन  किया। आयोजन के बाद सैंपल देने वाले व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। आयोजन के लिए प्रशासन से कोई स्वीकृति नहीं ली गई थी। आयोजन के दौरान कोविड-नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई लोगों को भोजन भी करवा डाला। एसडीएम नादौन विजय धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आयोजक, आयोजन में भाग लेने वाले तथा पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Recently Posted