अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 12 Dec

Himachal Pradesh NEET Counselling 2021 सामान्य, एनआरआई और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एचपी नीट काउंसलिंग 2021 पंजीकरण शुल्क 2,000 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये है.

मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग (डीएमईआर) की ओर से हिमाचल प्रदेश की 85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश द्वारा नीट काउंसलिंग 2021 आयोजित की जाएगी. हिमाचल प्रदेश नीट काउंसलिंग 2021 का रजिस्ट्रेशन दो दिनों में खत्म हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश नीट काउंसलिंग 2021 के लिए औपचारिकताएं 6 से 12 दिसंबर तक पूरी की जा सकती हैं, जिसमें रजिस्ट्रेशन, शुल्क का भुगतान, विकल्प भरना या पाठ्यक्रम की प्राथमिकताएं शामिल हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in है.


एचपी नीट 2021 काउंसलिंग के लिए राज्य के10 मेडिकल व डेंटल कॉलेज

1. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला.

2. डॉ राजेंद्र प्रसाद शासकीय मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा, टांडा.

3. डॉ यशवंत सिंह परमार शासकीय मेडिकल कॉलेज, नाहन, सिरमौर.

4. लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज, नेर-चौक, मंडी.

5. पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज, चंबा.

6. डॉ राधाकृष्णन सरकारी मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर.

7. एचपी गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, शिमला.

8. हिमाचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सुंदर नगर, मंडी.

9. भोजिया डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बुद्ध नालागढ़, सोलन.

10. हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, पांवटा साहिब, सिरमौर.

एचपी एनईईटी काउंसलिंग: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे दाखिल करें

-सूचना बुलेटिन में दिए गए एलिजिबल क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ें. दिए गए फॉर्मेट और साइज के मुतेबिक अपने हाल के पासपोर्ट साइज के फोटो की स्कैन कॉपी तैयार करें. अपने हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी तैयार करें. आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें.

एचपी नीट काउंसलिंग 2021 रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य, एनआरआई और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एचपी नीट काउंसलिंग 2021 पंजीकरण शुल्क 2,000 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये है.

हिमाचल प्रदेश नीट काउंसलिंग 2021: आवेदन कैसे करें

-www.amruhp.ac.in के होम पेज पर ‘अप्लाई फॉर एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग’ पर क्लिक करें या एडमिशन> अप्लाई फॉर एडमिशन> एमबीबीएस/बीडीएस पर क्लिक करें.

-पंजीकरण फॉर्म जमा करें.

-आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

-एडिटिंग नहीं होगी, इसलिए सभी डिटेल सावधानीपूर्वक दर्ज करें.

-आवंटित सीट की स्वीकृति के बाद उम्मीदवारों को आवंटन फॉर्म मिलेगा.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अभी तक अखिल भारतीय कोटा NEET काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू नहीं किया है.





Recently Posted