हिमाचल प्रदेश सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाया, 50% क्षमता के साथ सभाएं हो सकती हैं आयोजित
आदेश में कहा गया, 'सभी सामाजिक/धार्मिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक और विवाह और अंतिम संस्कार सहित अन्य सभाओं में इंडाेर और आऊटडोर में क्षमता के अनुसार लोग शामिल हो सकेंगे।' बता दें कि 50 फीसद लोगों के शामिल होने का मतलब है कि इंडोर-आऊटडोर परिसर में लोगों के शामिल होने की क्षमता के आधी संख्या में लोग आ सकते हैं।
कवर एरिया, खुले स्थान में लोग कोरोना संक्रमण की हिदायतों का पालन करते हुए शामिल हो सकते हैं। यानी अब मास्क पहनकर विवाह समारोह में लोग शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही सभी सामाजिक समारोह, राजनीतिक रैलियों, धार्मिक आयोजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, दाह संस्कार में आपेक्षित संख्या में लोग शामिल हो सकेंगी। वहीं, कोविड संक्रमण न बढ़े, इसके लिए समय समय पर जिला प्रशासन अपने हिसाब से एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन कराने में सक्षम होगा।
रात्री कर्फ्यू खत्म होने के साथ ही अब रात्रि दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक लोग सामान्य तौर पर कहीं भी आ जा सकेंगे। बता दें कि सरकार ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाया था।