10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगी स्‍कॉलरश‍िप, जानें कैसे करें अप्‍लाई

हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों को छात्रवृत्ति देगा. छात्र 22 फरवरी से 22 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कैसे करना होगा, यहां जानिये.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, HPBOSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं (छात्रवृत्ति) के मेधावी छात्रों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. HPBOSE 2021 परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. छात्र 22 फरवरी से 22 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 12वीं कक्षा के विज्ञान समूह के 100 छात्रों और वाणिज्य और आर्ट्स समूह के 100 छात्रों को एचपी बोर्ड छात्रवृत्ति (HP Board scholarship) मिलेगी. कक्षा 10 में 400 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर मेरिट सूची देख सकते हैं

अप्रैल 2021 की मेरिट लिस्ट स्टूडेंट्स कॉर्नर में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. बोर्ड ने कक्षा 12वीं के कुल 20,013 छात्रों और कक्षा 10वीं के 30,115 छात्रों को HPBOSE प्रोवीजनल मेरिट लिस्‍ट में शामिल किया है. आवेदन प्राप्त करने के बाद, बोर्ड चयनित छात्रों की प्रोवीजनल मेरिट लिस्‍ट ऑनलाइन मोड में जारी करेगा. हाल ही में, बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं HPBOSE टर्म 1 परिणाम 2022 (Class 10 and 12 HPBOSE Term 1 Result 2022) जारी किया है. अब, बोर्ड मार्च / अप्रैल 2022 में टर्म 2 परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है

ऐसे करें अप्‍लाई :

छात्रों को फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा और अपने संबंधित प्रिंसिपल या संस्थान के प्रमुख से फॉर्म की हार्ड कॉपी को वेरि‍फाई करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, और स्‍कॉलरश‍िप लिंक पर क्लिक करें. वहां, सभी दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड और जमा करें. फिर, एक रजिस्‍टर्ड पोस्‍ट के माध्यम से हार्ड कॉपी एचपी बोर्ड (HP Board) को भेजें. 


Recently Posted