CM की संपति में इजाफा, जानें कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं जयराम

CM Jairam Thakur Property Details: नामांकन से पहले सीएम ने जनसभा की और कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का सारा जिम्मा एक सराजी के ऊपर है और सराजी उस काम को सफल करके दिखाएंगे. नामांकन पत्र भरने से पहले कुथाह में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने शुरू कर दिए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान दाखिल शपथ पत्र में खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की संपत्ति में आंशिक बढ़ोतरी हुई है. उनके पास नामांकन के दौरान 41000 रुपये कैश थे, जबकि उनकी पत्नी के पास 39500 रुपये नकद थे. इसके अलावा, सीएम के पास पास कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 79 लाख 48 हजार 614 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 28 लाख 05 हजार 747 रुपये की प्रॉपर्टी है. हालांकि, सीएम के पास वर्ष 2017 में 1,20,39,466 की प्रॉपर्टी थी. और उनके पत्नी के पास 50,71852 रुपये की चल और अचल संपति थी.

मुख्यमंत्री के पास 10 पॉलिसीज हैं और एक ही गाड़ी इनोवा है, जिसकी लागत 13.50 लाख रुपये है. साल 2017 में उनके पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी थी, जिसे बेच दिया गया है. मुख्यमंत्री के पास तीन सोने की चेन, जिनकी कीमत तीन लाख 10 हजार और उनकी पत्नी के पास 375 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपये हैं. इनकी बेटियों के पास 44-44 लाख रुपये की संपत्ति है. इससे पहले, यह 12 लाख और पांच लाख थी.  मुख्यमंत्री की अचल संपत्ति की लागत एक करोड़ 79 लाख 50 हजार है, जो 2017 में एक करोड़ 35 लाख थी. इस बार इनकी पत्नी के पास 52 लाख 50 हजार की संपत्ति है और पिछली बार यह 35 लाख ही थी. वहीं मुख्यमंत्री की ओर से सात लाख की संपत्ति खरीदी गई है. मुख्यमंत्री के ऊपर 26 लाख 88 हजार 280 का हाउस लोन है और 21 लाख 52 हजार 553 रुपये का आयकर मुख्यमंत्री ने दिया है.

नामांकन से पहले सीएम ने जनसभा की और कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का सारा जिम्मा एक सराजी के ऊपर है और सराजी उस काम को सफल करके दिखाएंगे. नामांकन पत्र भरने से पहले कुथाह में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. कहा कि सराज के लोगों को सीएम के रूप में एक सम्मान प्राप्त हुआ है जिसे आने वाले समय में भी बरकरार रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव अलग है जिसमें वह खुद लोगों के घर द्वार नहीं जा सकते. जयराम ठाकुर ने इस दौरान भावुक होते हुए कहा कि वे आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वह सब सराज की जनता की बदौलत ही हैं. सीएम यहां से अब छठी बार मैदान में उतर रहे हैं.


Recently Posted