Digital Rupee Use And Benefit
देश में डिजिटली ट्रांजेक्शन का दौर तो पहले ही शुरू हो गया था। जिसके बाद अब 1 दिसंबर से डिजिटल रुपए का दौर भी शुरू होने जा रहा है। डिजिटल रुपए रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट है। RBI के मुताबिक 'रिटेल डिजिटल रुपया के पायलट प्रोजेक्ट के दौरान इसकी डिस्ट्रीब्यूशन और इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग होगी।जिसके बाद इसे शुरुआत में चुनिंदा लोकेशंस पर रोलआउट किया जाएगा'।
How to use E-Rupee
-E-Rupee एक डिजिटल टोकन की तरह से काम करेगा
-इसका यूज लोग करेंसी की तरह ही लेन-देन के लिए करेंगे।
-इसकी वैल्यू सेफ स्टोर वाले लीगल टेंडर नोट के बराबर ही होगी।
-E-Rupee का डिस्ट्रीब्यूशन बैंकों के जरिए ही होगा।
-E-Rupee बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
-इसमें QR Code Scan करके भी इससे पेमेंट की जा सकेगी।
-इस कैरेंसी की शुरूआत State Bank of India, ICICI Bank, Yes Bank and IDFC First Bank के माध्यम से होगी।
-इसके बाद Bank of Baroda, Union Bank of India, HDFC Bank and Kotak Mahindra Bank को भी शामिल किया जाएगा।
E-Rupee Benefits
-डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती देना।
-जेब में कैश रखने की जरूरत नही।
-मोबाइल वॉलेट की तरह गी पेमेंट करने की सुविधा।
-डिजिटल रुपया कौ बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट।
-विदेशों में पैसे भेजने की लागत में कमी।
-मौजूदा करेंसी के बराबर ई-रूपी की वैल्यू।।