HRTC की बसें चलीं-मंदिर के कपाट खुले, जानिये, हिमाचल में आज से क्या-कुछ बदला

सूबे में स्पोर्ट्स कॉंपलेक्स भी खुल गए हैं. इसके अलावा, फार्मेसी कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजिस को भी आज से खोलने के आदेश हैं. वहीं, हिमाचल में कॉलेजों में आज से एग्जाम भी शुरू हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक जुलाई यानी आज से काफी बदलाव हुए हैं, जिनका आम आदमी की जिंदगी पर असर होगा. सूबे में कोरोना मामले (Corona Cases) घटने के बाद अब बुधवार से नए नियम लागू हुए हैं. बाजार अब रात आठ बजे तक खुलेंगे. वहीं, सूबे से दूसरे राज्यों के लिए बसों का संचालन भी शुरू हो गया है. वहीं, प्रदेश के शक्तिपीठों के द्वार भी आज से श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. वहीं, जिम और दूसरे संस्थान भी खोले गए हैं. हालांकि, इन्हें कोरोना नियमों का पालन करना होगा. वहीं, सूबे में आज से शराब की नई दरें भी लागू हुई है. ऐसा दावा है कि शराब सस्ती हुई है.

क्या क्या बदलाव हुए

हिमाचल सरकार की ओर से 22 जून को एक गाइडलाइन्स जारी की गई थी. इसके अनुसार, हिमाचल में मार्केट रात आठ बजे तक खुलेंगी. हालांकि, फार्मेसी और जरूरी चीजों की दुकानों के लिए कोई बंदिश नहीं है. खाने के ढाबे, बार, रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. केवल टेक-अवे की इजाजत रहेगी. सूबे के सभी सरकारी दफ्तर 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे.


शादियों में अब 100 की इजाजत

शादी समारोह में अब 100 (बाहर) लोगों को शामिल करने की इजाजत दी गई है. हालांकि, शादी के इंडोर कार्यक्रम में केवल 50 लोगों के आने की अनुमति है. वहीं, अंतिम संस्कार में भी 50 ही लोग शामिल होंगे. सीनेमा हॉल्स, गोल्फ कोर्स, जिम को भी खोलने की इजाजत दी गई है. रात दस बजे तक 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ इन्हें खोलने की मजूंरी दी गई है. मंदिर खोलने की भी अनुमति रहेगी. हालांकि, लंगर, कीर्तन भजन पर रोक रहेगी.

बस सेवा का भी आगाज हुआ

हिमाचल में पड़ोसी राज्यों के लिए आज से बस सेवा का आगाज हुआ है. लेह मनाली दिल्ली बस सेवा भी शुरू हुई है. दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा के लिए हिमाचल के विभिन्न शहरों से 500 रूटों पर 317 बसें चलान शुरू हुई है. इनमें वोल्वो बसों के भी रूट शामिल हैं.


शराब सस्ती, दूध महंगा

हिमाचल में आज से शराब सस्ती हुई. नई आबकारी नीति आज से लागू हुई है. वहीं, दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं. साथ ही रसोई गैस में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है. वहीं, काजा में पेट्रोल 100 रुपये लीटर पहुंच गया है.

कॉलेज भी खुलेंगे

सूबे में स्पोर्ट्स कॉंपलेक्स भी खुल गए हैं. इसके अलावा, फार्मेसी कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजिस को भी आज से खोलने के आदेश हैं. वहीं, हिमाचल में कॉलेजों में आज से एग्जाम भी शुरू हुए हैं. अगर कोई भी संस्थान या व्यकित कोरोना नियमों की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.

Recently Posted