Independence Day 2021 सिर्फ भारत ही नहीं, 15 अगस्त के दिन इन देशों में भी मनाया जाता है आजादी का जश्न
Independence Day 2021
इस साल कोरोना महामारी (COVID19 Pandemic) को ध्यान में रखते हुए ही स्वतंत्रता दिवस की सारी तैयारियां की गईं. दिल्ली के लाल किले (Lal Qila) के पूरे एरिया को दुल्हन की तरह तैयार किया गया लेकिन बता दें कि 200 साल की गुलामी के बाद अंग्रेजों से मिली आजादी का ये दिन अकेले हम ही स्वतंत्रता दिवस के रूप में नहीं सेलीब्रेट करते हैं बल्कि दुनिया में इस दिन कुछ अन्य देश भी भारत की तरह ही आजादी को त्योहार के रूप में मनाते हैं. तो आइए जानते हैं कि आज के दिन किन देशों में आजादी का जश्न मनाया जाता है.
लिस्टेंस्टीन
लिस्टेंस्टीन (Liechtenstein) देश को साल 1866 में जर्मन शासकों से स्वतंत्रता मिली थी. साथ ही आपको बता दें कि वर्ष 1940 से इस दिन को नेशनल डे के रूप में मनाना शुरू किया गया था.
नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया
नॉर्थ कोरिया (North Korea) और साउथ कोरिया (South Korea) दोनों ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. इस दिन को वहां जापान से स्वतंत्रता वाले दिन के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि 1945 में अमेरिका और सोवियत आर्मी ने मिलकर कोरिया पर 35 साल पुराने जापानी कब्जे को खत्म कर दिया था. जिसके बाद इसे स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया गया.
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कांगो
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कांगो (Democratic Republic of the Congo) ने 15 अगस्त 1960 के दिन फ्रांसीसी शासकों की गुलामी से मुक्त हो कर स्वतंत्र देशों की सूची में अपना स्थान बनाया था. जानकारी के मुताबिक साल 1880 में फ्रांसीसी शासकों ने इसे अपना गुलाम बना लिया था और इसका नाम फ्रेंच कांगो रख दिया गया था. जबकि साल 1903 में इसे मध्य कांगो के रूप में जाना जाने लगा. सन 1960 के इसी दिन इस देश को पूरी तरह आजादी मिली थी.
बहरीन
बहरीन (Bahrain) को भी भारत की ही इस तारीख पर ब्रिटिश शासकों से आजादी मिली थी. दिलमुन सभ्यता की प्राचीन भूमि पर स्थित यह देश 15 अगस्त 1971 को ब्रिटिश शासकों की गुलामी से स्वतंत्रत हुआ था. हांलाकि, इससे पहले भी बहरीन पर अरब और पुर्तगाल समेत कई देशों ने राज किया था. आज बहरीन स्वतंत्र देश की तरह आजादी के साथ जी रहा है.