Kia Carens का नया मॉडल हुआ लॉन्च, अब मिलेगी न्यू इंजन की पावर,
Kia Carens Price: अप्रैल से लागू होने वाले सख्त एमिशन नियमों को देखते हुए साउथ कोरियन कार कंपनी किआ ने Carens MPV का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है. केरेंस के नए मॉडल में नया 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसे iMT ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है.
नए इंजन ने 1.4 लीटर टर्बोचार्ज इंजन को रिप्लेस किया है. इसमें 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है. किआ केरेंस का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन नौ वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है.
इनमें से तीन वेरिएंट DCT ट्रांसमिशन के साथ आते हैं, जबकि 6 वेरिएंट में iMT गियरबॉक्स टेक्नोलॉजी मिलेगी. नए इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलेगा. 6 स्पीड iMT गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मॉडल की स्टार्टिंग एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपए है.
iMT वेरिएंट्स का एक्स-शोरूम प्राइस 17.55 लाख रुपए तक जाता है. वहीं, इसी इंजन के DCT गियरबॉक्स मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.55 लाख रुपए से शुरू होती है. इसके टॉप स्पेक मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 18.45 लाख रुपए है. हुंडई ने भी हाल ही में Alcazar को 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है.
किआ केरेंस के डीजल इंजन को रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नियमों के तहत अपडेट किया गया है. MPV के डीजल मॉडल में भी iMT ऑप्शन है, और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलेगा. हालांकि, मैनुअल वेरिएंट को हटा दिया गया है. केरेंस डीजल की एक्स-शोरूम कीमत 12.65-18.95 लाख रुपए है.