Sainik School Entrance Exam अनिका ने हिमाचल में किया टॉप-बोली-मुझे लेफ्टिनेंट बनना है

सैनिक स्कूल में अव्वल स्थान पर रहे युजस्व पठानिया ने कहा कि अकादमी में बेहतर कोचिंग दी गई है. घर पर भी पढाई करते थे. यूजस्व ने अपने अध्यापकों को सफलता का श्रेय दिया. अनिका पडियार की माता कुसुमलता ने अपनी बेटी की के सैनिक स्कूल में चयन होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि बेटी ने प्रदेश भर में पहला रैंक हासिल किया है, जिससे बेहद खुश हैं.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सैनिक स्कूल सुजानपुर की लिखित परीक्षा में हमीरपुर की अनिका पडियार ने पूरे प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया है. अनिका के पूरे प्रदेश में अव्वल रहने पर कोचिंग सेंटर अग्रवाल अकादमी अणु में मिठाई खिलाकर बधाई दी गई.

अनिका पडियार ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग सेंटर और अध्यापकों को दिया है. अनिका पडियार को अकादमी के प्रबंधक भूप सिंह अग्रवाल, रंजना राणा और अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. बता दें कि अकादमी के बीस बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा पास की है.

अनिका पडियार का कहना है कि सैनिक स्कूल में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी की थी और बढ़िया कोचिंग मिलने के बाद सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के लिए चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में लड़कियों की मेरिट में टापर रही हूं, जिससे बेहद खुश है. उन्होंने बताया कि वह छह से सात घंटे घर पर भी पढ़ाई करती थीय अनिका कहती हैं, वह सेना में जाना चाहती हैं और उसे लेफ्टिनेंट कमांडर बनना है. अकादमी के प्रबंधक भूप सिंह अग्रवाल का कहना है कि सैनिक स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए 25  बच्चों के बैच को कोचिंग दी गई थी, जिसमें से बीस बच्चे सैनिक स्कूल लिखित परीक्षा में चयनित हुए है, जो कि गर्व की बात है.

मां ने बेटी की सफलता पर जताई खुशी

सैनिक स्कूल में अव्वल स्थान पर रहे युजस्व पठानिया ने कहा कि अकादमी में बेहतर कोचिंग दी गई है. घर पर भी पढाई करते थे. यूजस्व ने अपने अध्यापकों को सफलता का श्रेय दिया.  अनिका पडियार की माता कुसुमलता ने अपनी बेटी की के सैनिक स्कूल में चयन होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि बेटी ने प्रदेश भर में पहला रैंक हासिल किया है, जिससे बेहद खुश हैं.


Recently Posted