थमने का नाम नहीं ले रही पर्यटकों की गुंडागर्दी, मंडी में पुलिस से ही भिड़े पर्यटक

चौहटा बाजार में ट्रैफिक पुलिस ने गलत रोड से आने और सिग्नल तोड़ने के मामले में एमएच नंबर की गाड़ी को रोका तो पर्यटक पुलिस वालों से ही उलझ पड़े. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पर्यटकों (Tourist) की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां सोमवार को एक बार फिर ऐसा ही वाकया मंडी शहर (Mandi City) के चौहाट्टा बाजार में देखने को मिला है. चौहटा बाजार में ट्रैफिक पुलिस ने गलत रोड से आने और सिग्नल तोड़ने के मामले में एमएच नंबर की पर्यटकों की गाड़ी को रोका तो पर्यटक पुलिस वालों से ही उलझ पड़े. वह पुलिस के साथ बहस करने लगे. इस बीच स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा गए. पर्यटक लोगों के साथ भी बहस पर उतारू हो गए. जिससे शहर के बीचों बीच काफी समय तक यातायात प्रभावित रहा.



इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एक महाराष्ट्र के पर्यटकों की निजी गाड़ी शहर में विपरीत दिशा में आ गई और पुलिस कांस्टेबल के रोकने के बावजूद भी नहीं रुकी. उन्होंने बताया कि जब पुलिस द्वारा गाड़ी को चौहाट्टा बाजार में रोका और चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो गाड़ी चालक कागजात दिखाने में असमर्थ रहा. वह पुलिस वालों से झगड़ा करने लगा. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और इसके वाहन चालक पर यातायात नियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


आपको बता दें कि इससे पहले भी शहर में पर्यटकों ने हंगामा कर एक स्थानीय युवक की उंगली काट दी थी. उस घटना के बाद मंडी पुलिस मुस्तैद हो गई है और हंगामा करने वाले बाहरी राज्य के पर्यटकों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है.

Recently Posted