दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी से मिले हिमाचल के CM जयराम ठाकुर, मंडी आने का दिया निमंत्रण
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिमाचल सरकार के चार साल पूरे होने पर मंडी में होने वाले कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया. 27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में ये कार्यक्रम होगा. सीएम ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से भी शिष्टाचार भेंट की.
पीएम से मुलाकात के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष आगामी 27 दिसम्बर को पूर्ण होंगे. इस मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेने हेतु हमने प्रधानमंत्री जी को देवभूमि हिमाचल की ओर से निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री के साथ हमने हिमाचल के विकास योजनाओं को लेकर सार्थक चर्चा की तथा सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की. उन्होंने देवभूमि हिमाचल के विकास को हरसंभव सहायता प्रदान करने का विश्वास दिलाया है.
मंत्री और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा
बताया जा रहा है इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने मोदी से राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की. इसके अलावा सरकार के चार साल के कार्यों सहित मंत्री व विधायकों का रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा हुई. चार साल पूरे होने पर सरकार मंडी में कार्यक्रम का आयोजन करेगी. प्रदेश के विकास के कई प्रोजेक्ट का इस दिन प्रधानमंत्री वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इनमें धौलासिद्ध व रेणुका पावर प्रोजेक्ट के साथ-साथ सावड़ा कुड्डू पावर प्रोजेक्ट भी शामिल हैं.
ओमिक्रॉन को लेकर हिमाचल सरकार अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को लेकर हिमाचल में पर्यटक काफी संख्या में पहुंचते हैं. नए वेरिएंट को देखते हुए पर्यटन स्थलों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो इसे लेकर प्रशासन को हिदायत दी गई है. कोविड नियमों का पालन करने पर ज्यादा ध्यान देने को कहा गया है.