धर्मशाला में हो रही झमाझम बारिश, भारत-श्रीलंका मैच धुलने के आसार
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, लाहौल स्पीति सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. सूबे के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी—20 श्रृंखला का शनिवार को दूसरा मुकाबला है, लेकिन मैच के धुलने के आसार बन गए हैं. क्योंकि, धर्मशाला सहित कांगड़ा जिले में देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने कांगड़ा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को धर्मशाला में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शाम सात बजे यह मुकाबला होना है, लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेशभर में शनिवार के लिए बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं. इसलिए अब क्रिकेट प्रेमियों और स्थानीय कारोबारियों को निराशा हाथ लग सकती है.
दरअसल, धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च 2020 को मैच हुआ था, लेकिन यह मुकाबला भी बारिश की वजह से धुल गया था. अब फिर से कुछ वैसे ही आसार बन गए हैं. क्रिकेट मैच पर हर बार की तरह संकट के बादल छाये हुये हैं. इससे पहले सितम्बर 2019, और मार्च 2020 में भी बारिश की वजह से अंतरराष्ट्रीय मैच यहां नहीं हो पाए थे. बता दें कि धर्मशाला में 26 फरवरी और 27 फरवरी को दो मुकाबले होने हैं.
इंद्रूनाग देवता की पूजा की
12 फरवरी को एचपीसीए के पदाधिकारियों ने इंद्रूनाग देवता की पूजा अर्चना भी की है और मौसम साफ रहने की अरदास की है. इंद्रूनाग को बारिश का देवता माना जाता है. इस वजह से उम्मीद है कि शाम तक मौसम साफ हो जाएगा. देश में सबसे अधिक बारिश होने वाले शहरों में धर्मशाला भी शुमार है.
क्रिकेट प्रेमियों को गजब का उत्साह
धर्मशाला में होने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई चाह रहा है कि अबकी बार मैचों में मौसम का खलल न पड़े तो ही बेहतर हो, क्योंकि अमूमन धर्मशाला में आयोजित होने वाले मैचों में मौसम की मार साफ तौर पर देखी जाती रही है, इससे पहले साल 2020 के मार्च महीने में भी हुये मैच को बारिश ने धो डाला था, जिसकी वजह से देश और दुनिया भर से आये क्रिकेट प्रेमियों को मायूस होकर अपने-अपने घर वापस लौटना पड़ा था.
दोनों टीमें शुक्रवार को पहुंची धर्मशाला
टीम इंडिया और श्रीलंका के खिलाड़ी शुक्रवार दोपहर को धर्मशाला पहुंच चुके हैं. गग्गल एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को होटल भेजा गया है. सीरीज का पहला मुकाबला भारत जीत चुका है. अहम बात यह है कि स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के मध्य मैच शाम सात बजे आरंभ होगा और इस दौरान दर्शकों के लिए प्रवेश द्वार साढ़े छह बजे तक ही खुले रहेंगे, इसी बीच दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री करनी होगी. बाद में एंट्री नहीं मिलेगी.