हिमाचल दिवस पर CM जयराम का बड़ा ऐलान HRTC बसों में अब महिलाओं का लगेगा आधा किराया
हिमाचल दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने चंबा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में महिला को सरकारी बसों में आधा किराया लगने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि प्रदेश की तरक्की में महिलाओं की भी काफी योगदान है. अब सरकारी बसों में महिलाओं से तय दरों से आधा किराया लिया जाएगा.
रक्षा बंधन और भैयादूज पर भी मुफ्त यात्रा की सुविधा
इससे पहले हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को रक्षाबंधन और भैया दूज पर सरकारी बसों में यात्रा के दौरान कोई किराया नहीं देना पड़ता था. लेकिन अन्य दिनों में पूरा किराया वहन करना पड़ता था. अब प्रदेश की आधी आबादी को सफर में आधा किराया देना होगा. इससे पहले, हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम चंबा के ऐतिहासिक चंबा चौगान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस और गृह रक्षा के जवानों की टुकड़ियों की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली. एनसीसी, एनएसएस पुलिस बैंड समेत 12 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ी के टीम लीडरों को सम्मानित किया, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ स्पीकर विपिन परमार और वन मंत्री राकेश पठानिया भी समारोह में विशेष रूप से मौजूद हैं.
इनको मिला सम्मान
हिमाचल दिवस समारोह में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला प्रशासन किन्नौर को सिविल सेवा अवार्ड दिया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक के माध्यम से जिला कुल्लू और किन्नौर के उपायुक्तों को भी सिविल सेवा पुरस्कार दिए गए. जोगिंद्रनगर के टेकचंद भंडारी, किन्नौर के कल्पा के श्याम सरण नेगी, धर्मशाला की स्वयंसेवी संस्था क्रांति के अध्यक्ष धीरज महाजन और हारमनी ऑफ द पाइन्स हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड को प्रेरणा स्रोत सम्मान दिए गए. वहीं, हिमाचल गौरव पुरस्कार जिला सिरमौर के देवठी मझगांव के पद्मश्री विद्यानंद सरैक, चंबा की ललिता वकील, मरणोपरांत बाबा इकबाल सिंह को बडू् साहिब के डॉ. देवेंद्र सिंह के माध्यम से दिया गया. इनके अलावा हिमाचल गौरव पुरस्कार डॉ. प्रत्यूष गुलेरी, डॉ. गौतम व्यथित और विजय राज उपाध्याय को दिए गए.