हिमाचल प्रदेश घूमने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी, अब यहां चलेंगी 3 नई टॉय ट्रेन,
हिमाचल प्रदेश घूमने की ख्वाहिश रखने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अब यहां तीन नई टॉय ट्रेन चलेंगी. ये टॉय ट्रेन इस साल के आखिर तक शिमला-कालका रूट पर चलेंगी. केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए इन तीन नई टॉय ट्रेनों को मंजूरी दे दी है. वैसे भी हिमाचल प्रदेश टूरिस्टों के बीच फेमस हिल स्टेशन के तौर पर मशहूर है. यहां हर साल लाखों की तादाद में टूरिस्ट आते हैं और विभिन्न पर्यटक स्थलों को एक्सप्लोर करते हैं.Also Read - देश का यह रेलवे स्टेशन कमाई के मामले में है सबसे आगे, जानें- सालाना कितनी होती है आमदनी
कपूरथला में बन रहे हैं टॉय ट्रेन के डिब्बे
टॉय ट्रेन के डिब्बे रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में बन रहे हैं. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. भारतीय रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, नई टॉय ट्रेन के कोच जर्मन निर्माता लिंक हॉफमैन बुश द्वारा डिजाइन किये गये हैं. इस टॉय ट्रेन के लिए कुल 30 नई जनरेशन के एलएचबी कोच होंगे जो कि 765 मिमी नैरो गेज का इस्तेमाल करते हैं.
टॉय ट्रेन की खासियत
हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली इन तीन टॉय ट्रेन की खासियत होगी कि इसमें एसी और जीएस कोच होंगे. एसी कोच 180 डिग्री रोटेबल चेयर सीट और जीएस कोच में फ्लिप-टाइप सीटिंग अरेजमेंट होगा. इसके अलावा इस टॉय ट्रेन में यात्रियों के लिए सीसीटीवी, यात्री सूचना प्रणाली, एमरजेंसी अलार्म पुश बटन, इंफोटेनमेंट के लिए वाई-फाई की सुविधा और सिंक-इन एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड होगा. गौरतलब है कि इस वक्त भारत में सिर्फ 5 टॉय ट्रेनें चलती हैं.