हिमाचल में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 260 नए मामले, कांगड़ा ने डराया
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है. मंगलवार को प्रदेश में 24 घंटे में 260 कोरोना केस मिले है. अकेले कांगड़ा (Kangra) जिले में 104 कोरोना मामले रिपोर्ट होने से स्वास्थ्य विभाग समेत आम लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि सोमवार को 136 नए मामले आए थे और दूसरे दिन ये दोगुने हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, मुंबई से चंबा पहुंचे तीन सैलानी पॉजिटिव पाए गए हैं. सोलन में एक निजी यूनिवर्सिटी के चांसलर समेत 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सुबाथू कैंट में सैनिक समेत परिवार के तीन सदस्य संक्रमित हुए हैं. कांगड़ा में लंबे समय बाद बड़ी संख्या में नए कोरोना केस सामने आए हैं. इनमें एनडीआरएफ नूरपुर के 13 जवान, योल कैंट में 19 सैन्य जवान और उनके परिजन, जोनल अस्पताल का एक डॉक्टर और एक नर्स और दो बच्चे शामिल हैं.हमीरपुर में एनआईटी हमीरपुर के चार छात्रों समेत 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गगरेट की एसबीआई शाखा में छह कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी एकाएक संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.
सीएम जयराम ने क्या कहा
सीएम जयराम ठाकुर ने किशोरों के टीकाकरण में प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खराब मौसम के बावजूद राज्य में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण में प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही हिमाचल प्रदेश राज्य की पात्र आबादी के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है और विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश अब 15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी अग्रणी राज्य बनेगा.
क्या है हिमाचल में कोरोना का हाल
हिमाचल में अब 859 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना के अब तक 229413 मामले आए हैं, इनमें से 224663 मरीज ठीक हो चुके हैं.3862 संक्रमितों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 22 मरीज ठीक हुए और कोरोना की जांच के लिए 7003 लोगों के सैंपल लिए गए थे. बिलासपुर में 45, चंबा 18, हमीरपुर 49, कांगड़ा 327, किन्नौर छह, कुल्लू 39, लाहौल-स्पीति नौ, मंडी 43, शिमला 128, सिरमौर 33, सोलन 89 और ऊना में 73 सक्रिय मामले हैं.