हिमाचल में कोरोना लगातार दूसरे दिन 350 से ज्यादा केस, 4 दिन में 1029 नए संक्रमित मिले
हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लगातार दूसरे दिन सूबे में 350 से अधिक केस रिपोर्ट हुए हैं. बुधवार को कोरोना के 358 नए मरीज मिले हैं. चंबा जिला में सबसे ज्यादा 80 और कांगड़ा में 66 नए कोरोना मरीज मिले है. वहीं, बुधवार को 128 लोगों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 1580 हो गए हैं.
बुधवार को चंबा में 80, हमीरपुर में 23, कांगड़ा में 66, किन्नौर में 10, कुल्लू में 29, लाहौल स्पीति में 3, मंडी में 27, शिमला में 35, सिरमौर में 43, सोलन में 14, ऊना में 9, बिलासपुर में 19 करोना मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि 1580 एक्टिव मरीजों में से अस्पतालों में केवल 17 ही मरीज उपचाराधीन है. इनमें भी गंभीर हालत में ICU पर 4 मरीज है. ज्यादातर मरीज अपने घरों पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 346 सक्रिय मामले हैं.
4 चार दिन में एक हजार मामले
हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिन में 1000 से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. बुधवार को जहां 358 केस रिपोर्ट हुए हैं. इससे पहले, मंगलवार को 356, सोमवार को 244 और रविवार को 71 केस रिपोर्ट हुए थे. ऐसे में बीते चार दिन में सूबे में कुल 1029 केस रिपोर्ट हुए हैं, जो कि चिंता की बात है.
हिमाचल में बुधवार को संक्रमण दर 9.52 प्रतिशत रिकार्ड की गई. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को भी चिंता में डाल दिया है. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को होगी. इसमें कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रेजेंटेशन देगा. इसमें कोरोना को लेकर कुछ बंदिशें लगाने की सिफारिश की जा सकती है.