हिमाचल में फिर आपदा! कांगड़ा में बादल फटा, फ्लैश फ्लड से हालात, खनियारा का संपर्क कटा

अचानक आई बारिश के बाद बच्चे स्कूलों में फंस गए हैं. प्रशासन अलर्ट पर है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. कई दुकानों और मकानों को भारी नुकसान हुआ है.

धर्मशाला. कांगड़ा जिले के खनियारा इंद्रूनाग में शुक्रवार को बादल फटने के बाद बाढ़ से हालात हो गए. यहां पर धर्मशाला और खनियारा को जोड़ने वाला पुल टूट गया और गांव का संपर्क कट गया. बारिश के बाद भारी मात्रा में मलबा सड़कों पर आ गया और सभी रास्ते जाम हो गए. मलबे और पानी के तेज बहाव में कई दुकानें भी चपेट में आ गईं और भारी नुकसान हुआ है. गनीमत ये रही कि इस आपदा में किसी भी तरह की जान हानि की कोई खबर नहीं है. अचानक आई बारिश के बाद आसपास के सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं और कई घरों को भी खतरा बना हुआ है. बाढ़ से हालात बनने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

घुल्लु नाले में सैलाब

वहीं खनियारा के घुल्लु नाले में बादल फटने के बाद मलबे के साथ ही पानी का तेज बहाव है. ऐसे में नाले से लगती सड़कों, घरों और दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. खनियारा और धर्मशाला को जोड़ा पुल भी मटियामेट हो गया है जिससे अब ग्रामीणों के लिए आवाजाही का रास्ता नहीं बचा है. वहीं अचानक आई बारिश के बाद बड़ी संख्या में बच्चे अपने स्कूलों में फंस कर रह गए हैं. जिसको लेकर भी लोगों में भारी चिंता है. नाले में बाढ़ आने के बाद बड़ी मात्रा में मलबा कई घरों और दुकानों में घुस गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई मकानों, दुकानों को नुकसान भी हुआ है.

अभी खराब रहेगा मौसम

प्रदेश में छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 और 5 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 24 घंटों के दौरान नगरोटा सुरियां में 32, भराड़ी 27, बलद्वाड़ा 26, मेहरे 23, बिझड़ी 22, गोहर और बिलासपुर 13-13, भोरंज 9 और नाहन में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

हिमाचल में मॉनसून का कहर

हिमाचल में लगातार मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में 29 जून से 1 सितंबर तक 293 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 565 घायल, 8 लोग लापता हो गए हैं. वर्षा जनित हादसों में 700 से ज्यादा मवेशी मारे गए हैं. 1845 से ज्यादा रिहायशी घर, दुकानें, गौशाला जमींदोज हो गई हैं. एक आंकलन के अनुसार प्रदेश में बारिश के चलते 1900 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Recently Posted